Crime

40 पेटी बियर बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

लोहता। लोहता पुलिस ने 40 पेटी अवैध बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया है जबकि इस धंधे में शामिल एक अन्य को पकड़ने के  लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली कि 27 अगस्त 2022 की रात्रि करीब 11 बजे हरपालपुर स्थित जगनारायण इंटर कालेज के पास से बड़ी मात्रा में बियर तस्करी के बिहार भेजने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर चेकिंग कर मौके से दो अभियुक्तों सुनील कुमार निवासी चौका घाट ढेलवरिया और सोनू सेठ निवासी पानी टंकी चौकाघाट थाना जैतपुरा के तौर पर हुई।

लोहता थाना प्रभारी ने राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहता के रास्ते रोहनियां की ओर अवैध बियर ले जाने वाले है, पुलिस टीम हरपालपुर तिराहे पर चेकिंग की अभियान चलाया। इस बीच  मैजिक में लदी अवैध बियर आने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने मालवाहक को रोका, ऐसे में चालक भागने लगा लेकिन पुलिस ने ओवरटेक कर उसे दबोच लिया। तलासी में उक्त वाहन से  40 पेटी बियर की केन बरामद हुई। बीयर की कीमत एक लाख पांच हजार आंकी गयी।

तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उक्त बियर किंग फिशर बरंग लाल लेवल की कुल 720 केन व ट्यूबर्ग बरंग हरा की कुल 240 केन बियर सप्लायर आफताब आलम के कहने पर कार्टून में रखकर बिहार में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। दोनों तस्करों ने अवैध बियर की जुर्म को कबूल किया। जहां पुलिस ने धारा 60 एक्साइज एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। फरार आफताब आलम की पुलिस पता लगाने में जुटी है। तस्करों को गिरफ्तार करने में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक राजकुमार राणा,उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह,कांस्टेबल अजीत कुमार,सत्य प्रकाश सिंह,आनंद सिंह शामिल रहे।

गांजा संग गिरफ्तार

मिर्जामुराद। मेंहदीगंज मोड़ के पास से रविवार की सुबह पुलिस ने शहावाबाद (रोहनियां) निवासी राजू सिंह को गांजा के साथ गिरफ्तार किया।  जमा तलाश में उसके पास से एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई राजकुमार चौहान, कांस्टेबल संतोष कुशवाहा, विवेक गौतम आदि लोग रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: