UP Live

बन्द ट्रेनों के संचालन के लिए विधायक ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रेल राज्य मंत्री जल्द ट्रेनों के संचालन का दिया आश्वासन

दुद्धी, सोनभद्र- गत वर्ष कोरोना संक्रमण से ही बन्द चल रहे ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी बाहुल्य दुद्धी तहसील मुख्यालय से होकर चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिये जाने से क्षेत्रीयजनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।

गरीब आदिवासी बाहुल्य इलाके में सस्ता और सुलभ साधन वाली दोनों ट्रेनें त्रिवेणी एक्सप्रेस वे चोपन चुनार बरवाडीह पैसेंजर के बन्द होने से लोगों की जीविका समेत जरूरी दिनचर्या पर काफी प्रभाव पड़ा है। रेलवे पर आश्रित लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी है। एक वर्ष से ज्यादा समय से बन्द उक्त दोनों ट्रेनों को शुरू किये जाने की मांग विधायक के समक्ष आदिवासियों द्वारा लगातार की जा रही है। जिसको लेकर विधायक हरीराम चेरो ने शुक्रवार को दिल्ली में रेल राज्य मंत्री भारत सरकार राव साहब दानवे पाटिल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश से जुड़े इस तहसील क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब आदिवासियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर व्यवसाय एवं दवा इलाज के लिए आने जाने का सस्ता एवं सुगम साधन त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं चुनार चोपन बरवाडीह पैसेंजर ही था। जिसके बन्द होने से लोगों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गयी है।विधायक श्री चेरो ने रेलमंत्री से जनहित में तत्काल दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की। जिस पर रेल राज्यमंत्री श्री पाटिल ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ होगा।इस दौरान विधायक पीआरओ अरुण ताड़े उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: