Crime

संदिग्ध हाल में छात्र की मौत मामले में सीन क्रिएशन

टीम ने पुलिस से साक्ष्य संकलन और रिपोर्ट की कॉपी ली

वाराणसी। छत से गिरकर प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र नितेश मिश्रा (20) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को मेडिको लीगल की टीम ने सीन रीक्रिएट किया। मृतक के पिता धर्मेंद्र मिश्रा से टीम ने घटना की पूरी जानकारी ली। हर एंगल की गहनता से जांच के बाद टीम लखनऊ लौट गई। तीन से चार दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद मौत का कारण सामने आयेगा।

टीम ने पुलिस ने पीएम रिपोर्ट,  एफआईआर की कॉपी और मौत के समय की रिकार्डिग पुलिस से ली। मृतक पिता धर्मेंद्र मिश्रा ने जांच टीम को बताया कि उनका बेटा 35 फिट की ऊंचाई से पक्की फर्श पर गिरा। उसका सिर दीवार से टकराने के बाद फर्श पर गिरा। नितेश की मौत सीन री-क्रिएट करने पहुंची लखनऊ फोरेंसिक साइंस लैब की टीम इंस्पेक्टर भेलुपुर के साथ पहुंची। टीम ने पुतला बनाकर ऊपर से गिराया गया। दो बार दीवार से नहीं  टकराई। दूसरे मंजिल से गिराने पर भी घटना वाली जगह पर दीवार पर नहीं लगा। प्रक्रिया की वीडियो और फोटोग्राफी हुई।

प्रतापगढ़ के पट्टी  शेषपुरा अठगवा के रहने वाले नितेश मिश्रा की सन्दिग्ध हालात में बीते 12 जुलाई को सुकूलपुरा में हो गई। इस मामले में पुलिस 11 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया। मृतक के पिता धर्मेंद्र का आरोप रहा कि घटना में नामजद खुलेआम घूम रहे थे। सीन री-क्रिएट के दौरान एक आरोपी मौके पर दिखाई पड़ा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: