Crime

दादा के सामने गंगा में डूबा पोता

गोताखोर तलाश में जुटे, एनडीआएएफ भी पहुंची

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से राजस्थान निवासी विकास (22) की मंगलवार को मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और निजी गोताखोरों की मदद से घंटे भर के प्रयास के बाद विकास के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुमावत गांव बकदर सिकर (राजस्थान) निवासी गोवर्धन दास सावन माह में दर्शन पूजन के लिए अपने पुत्र विकास के साथ काशी आए थे। सुबह दादा पोता प्रह्लाद घाट पहुंच कर गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान विकास गहरे पानी में चला गया। जब तक घाट पर मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते तब तक विकास डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने निजी गोताखोरों के साथ मिलकर विकास के शव को पानी से बाहर निकाला गया। खुद के आंखों के आगे पोते की मौत देख कर बुजुर्ग गोवर्धन दास बदहवाश हो गए। रोते बिलखते उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: