Varanasi

बिना टिकट यात्रा करते 407 यात्री पकड़े गए, 2 लाख 75 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत वाराणसी-भटनी रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों शालीमार एक्सप्रेस,दादर एक्सप्रेस,गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस,लिक्ष्वी एक्सप्रेस,सदभावना एक्सप्रेस,कृषक एक्सप्रेस एवं डेमू सवारी गाडियों की सघन टिकट जाँच किया गया । इस जाँच टीम में 10 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे ।

इस अभियान में उक्त रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, लिक्ष्वी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस, काशीदादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस एवं आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियों को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए । जाँच अभियान के दौरान कुल 407 यात्री बिना टिकट पकड़ाए तथा पकड़े गए यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( दो लाख पचत्तर हजार पांच सौ दस रूपये ) 2,75,510 रु वसूल किया गया ।

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें ,मास्क लगायें,कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री गण कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें । यात्रियों के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: