Health

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हुई

नयी दिल्ली । देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। पिछले 24 घंटों में जिन 848 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 212 महाराष्ट्र से, 127 कर्नाटक से, 97 तमिलनाडु से, 86 आंध्र प्रदेश से, 61 उत्तर प्रदेश से, 57 पश्चिम बंगाल से, 43 पंजाब से, 18 झारखंड से, 17 मध्य प्रदेश से, 13-13 दिल्ली और गुजरात से, 12 राजस्थान से और 11 केरल से है।

वहीं असम, हरियाणा और ओडिशा में संक्रमण से 10 लोगों की, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नौ-नौ लोगों की, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सात-सात, पुडुचेरी और त्रिपुरा में पांच-पांच गोवा में चार, बिहार में तीन जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में दो-दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 58,930 मौतों में, सबसे अधिक 22,465 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 6,614, कर्नाटक में 4,810, दिल्ली में 4,313, आंध्र प्रदेश में 3,368, उत्तर प्रदेश में 2,987, गुजरात में 2,908, पश्चिम बंगाल में 2,851 और मध्य प्रदेश में 1,246 लोगों ने कोविड-19 से दम तोड़ा है।

कोविड-19 के चलते पंजाब में अब तक 1,129 लोगों की मौत हुई, राजस्थान में 967, तेलंगाना में 770, जम्मू-कश्मीर में 624, हरियाणा में 613, बिहार में 514, ओडिशा में 419, झारखंड में 330, असम में 252, केरल में 234 और उत्तराखंड में 207 लोगों की मौत हुई है।

वही, छत्तीसगढ़ में 206, पुडुचेरी में 164, गोवा में 148, त्रिपुरा में 78, चंडीगढ़ में 37, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 35, हिमाचल प्रदेश में 29, लद्दाख में 23, मणिपुर में 22, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में दो लोगों की मौत हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं। मंत्रालय ने कहा है कि उनके आंकड़ों का आईसीएमआर के साथ पुनर्मिलान किया जा रहा है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: