NationalPolitics

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, भाजपा ने की आलोचना

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा में कथित सेंध के कारण एक दिन के लिए स्थगित हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कड़ी सुरक्षा के बीच अवंतीपोरा उप जिला में शनिवार सुबह फिर शुरू हुई।चुरसू गांव से शुरू हुई श्री गांधी की यात्रा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनकी पुत्री इल्तिजा मुफ्ती भी शामिल हुईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली हैं।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुश्री मुफ्ती के इस यात्रा में शामिल होने की कड़ी आलोचना की है।

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “क्या राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो झंडे और दो कानूनों की वकालत करने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए माफी मांगेंगे, अथवा क्या वह भी उन का समर्थन करते हैं। उम्मीद है कि राहुल उन लोगों का हाथ थामने के लिए 30 जनवरी को लाल चौक पर माफी मांगेंगे जो जम्मू-कश्मीर के भारतीय संघ में विलय का विरोध करते हैं।”अधिकारियों ने बताया कि सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को श्री गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए यात्रा रोक दी थी। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्री गांधी की सुरक्षा में चूक के आरोपों का खंडन किया था।भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के पंथा चौक की ओर बढ़ने से पहले बिड़ला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल पंपोर के पास रुकेगी।उल्लेखनीय है कि यह यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होगा।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सुरक्षा को लेकर खड़गे ने शाह को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी वजह से शुक्रवार को यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी और अब यात्रा समापन पर है, इसलिए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने का आग्रह किया जा रहा है।

श्री खड़गे ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर मिली सूचना के आधार पर यात्रा शुक्रवार को स्थगित की गई थी। उनका कहना था कि श्री गांधी की सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।

कांग्रेस नेता ने सुरक्षा में चूक को गंभीर स्थिति बताया और कहा कि यात्रा का 30 जनवरी को श्रीनगर में समापन होना है और इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ ही कई महत्वपूर्ण दलों के नेता शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर महत्वपूर्ण नेताओं की मौजूदगी क्यों देखते हुई श्री शाह को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर समापन समारोह के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: