National

मोदी चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपूलेख मार्ग का करेंगे लोकार्पण

पिथौरागढ़/नैनीताल : उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपूलेख मार्ग का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को श्री गणेश जोशी के साथ नैनी सैनी हवाई अड्डा और वल्दिया स्टेडियम का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।

मुख्यमंत्री धामी भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी आशान्वित हैं और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से गढ़वाल मंडल की चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं मंडल के सीमांत क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने दावा किया कि इस साल 47 लाख पर्यटक चारधाम की यात्रा पर पहुंचे हैं।प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता भी पिथौरागढ़ पहुंचने लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत कुमार गौतम और केबिनेट मंत्रियों के अलावा सांसद और विधायक बुधवार को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन और मुख्य अतिथियों के दौरे को देखते हुए वृहद तैयारी की गयी है।

मुख्यमंत्री धामी और मुख्य सचिव एसएस संधु बुधवार को चीन सीमा से सटे ज्योलिंकोंग (आदि कैलाश) का दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर की ओर से प्रधानमंत्री के जागेश्वर दौरे को देखते हुए आगामी 12 अक्टूबर को भनोली तहसील को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।प्रधानमंत्री चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट- लिपूलेख बार्डर मार्ग का लोकार्पण करेंगे। लगभग 95 किमी इस मार्ग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से किया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को दिल्ली से पहले अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री आधा घंटा रूकेंगे। पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री सीधे आदि कैलाश जायेंगे। इसके बाद गुंजी में स्थानीय लोगों एवं चीन सीमा पर डटे एसएसबी के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ायेंगे।यही नहीं प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: