State

अमरनाथ के लिए इस बार श्रीनगर से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी

श्रीनगर । अमरनाथ यात्रा 2021 में शिव भक्तों को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आधार शिविर बालटाल तक हवाई सेवा मिलने जा रही है। यात्रा तैयारियों के बीच श्रीनगर से बालटाल के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का सुझाव रखा गया है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी। अभी तक बालटाल (नीलग्रथ) से पंजतरणी और पहलगाम से पंजतरणी के लिए ही हेलिकॉप्टर सेवा दी जाती है। बुधवार को जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के मंडलायुक्तों ने यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक कर निर्देश जारी किए। कश्मीर मंडल प्रशासन की ओर से श्रीनगर एयरपोर्ट से बालटाल तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी साझा की गई। मंडलायुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोल ने कहा कि श्रीनगर से बालटाल तक सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

बालटाल से पवित्र गुफा तक की सड़क से दूरी 9.4 और पहलगाम से गुफा तक 28.2 किमी. दूरी है। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बालटाल से हेलिकॉप्टर सेवा से एक ही दिन में दर्शन करके लौट भी जाते हैं। पहले हेलीकाप्टर को पवित्र गुफा से कुछ ही दूरी पर उतारा जाता था, लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद पवित्र गुफा में शिवलिंग को लंबे समय तक रखने के उद्देश्य से अब पंजतरणी में हेलिकॉप्टर को उतारा जाता है, यह पवित्र गुफा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुविधा प्रदान करने के उचित प्रयास किए जाएंगे। हालांकि वर्तमान में प्रदेश के 18 जिलों में 2 जी इंटरनेट सेवा ही बहाल है। इसके साथ यात्रियों को पीएफ हट आवास, उचित शौचालय सुविधा, स्वास्थ्य देखभाल, एलईडी लाइट्स, प्रभावी पीएएस प्रणाली, पार्किंग सुविधा, प्रीपेड सेवाएं, पंजीकरण केंद्र, बेहतर आवास व्यवस्था मिलेगी। शैतानी नाले पर स्थायी शौचालय सुविधा के सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण का काम यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: