State

हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है पुलिस — सुनील

प्रशासन को दी चेतावनी उत्पीड़न नही रुका तो 20 जून से होगा आंदोलन

बरहज,देवरिया । हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ब्लॉक कमेटी की देवपार में हुई, बैठक में हियुवा के जिलामंत्री जितेन्द्र भारत को बरहज पुलिस द्वारा साजिशन हत्यारोपी बनाकर मुकदमा पंजीकृत करने की घोर निंदा की गई, बैठक को संबोधित करते हुवे हियुवा के तहसील संयोजक सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि बरहज पुलिस बेलगाम हो गई है योगी सरकार में योगी सेवको व हियुवा कार्यकर्ताओं का पुलिसिया उत्पीड़न हो रहा है,पूरे क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है,अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने वाले जितेन्द्र भारत के ऊपर फर्जी मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर उत्पीड़ित कर रही है निर्दोष जितेंद्र भारत को न्याय दिलाया जाए ,तत्कालीन बरहज क़स्बा चौकी इंचार्ज अवैध शराब व जुए के कारोबारियों को संरक्षण दे रहे थे, फर्जी हत्या के मामले में जितेंद्र भारत को बरहज थाने के तत्कालीन कस्बा इंचार्ज राम प्रकाश राय द्वारा फंसाया गया , बरहज थाने में लगा सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने से पुलिस कतरा रही है निर्दोष जितेंद्र भारत को न्याय दिलाया जाए व दोषी तत्कालीन क़स्बा इंचार्ज व पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त सजा दी जाय, ब्लाक अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ला ने कहा कि योगी सेवको का अपने ही सरकार में प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है हियुवा के जिला मंत्री जितेंद्र भारत को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो पूरी ब्लॉक कमेटी के कार्यकर्ता बरहज में आगामी 20 जून 2020 से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन व आंदोलन करेगे, इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ला ने कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न से मृतक कैलाश की मौत थाने में होने के कारण बरहज थाने के तत्कालीन कस्बा इंचार्ज रामप्रकाश राय अपने को फंसता देख जितेन्द्र भारत को आरोपी बना डाला उसे तत्काल निलंबित किया जाय। ब्लॉक महामंत्री विश्राम तिवारी ने कहा कि जीतेंद्र भारत निर्दोष हैं पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी से जांच करायी जाय अन्यथा बरहज पुलिस के विरुद्ध विशाल आंदोलन हियुवा कार्यकर्ता करेंगे।इस दौरान राममिलन सिंह, रिषिकेश पांडेय, अभीनंदन पटेल, अभिनाश पांडेय, बुल पांडेय, उदय सिंह, अभिषेख पांडेय, मोनू पांडेय, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता रामकृपाल शुक्ला ने किया

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: