Crime

बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या

सीसीटीवी में तीन लोग कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

कानपुर । शहर के दक्षिण इलाके में बर्रा थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग दंपति के खून से लथपथ शव घर में मिले। धारदार हथियारों से दोनों की हत्या किए जाने की जानकारी पर भीड़ जमा हो गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम के साथ पुलिस ने साक्ष्य जुटाएं। वारदात में बेटे के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस पूछताछ कर घटना के खुलासे में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बर्रा-2 में मुन्नालाल (62) अपनी पत्नी राजदेवी के साथ रहते थे। मंगलवार की सुबह उनके घर में खून से लथपथ शव मिले हैं। परिवार में उनकी बेटी कोमल घर के ऊपरी हिस्से में सो रही थी। उसने नीचे आकर देखा तो माता-पिता के शव रक्तरंजित पड़ा देख वह चीख पड़ी। आनन-फानन में उसने भाई अनूप उत्तम को जगाया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी मनोज सोनकर के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गए और छानबीन शुरू की गई।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी के अनुसार, दंपति बर्रा-द्वितीय इलाके में अपने बेटे अनूप और बेटी कोमल के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग उनकी जान-पहचान के थे।तिवारी के मुताबिक, मुन्नालाल का शव एक कमरे में फर्श पर पाया गया, जबकि उनकी पत्नी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर मिला।उन्होंने बताया कि दंपति की बेटी कोमल ने मंगलवार सुबह खून से लथपथ अपने माता-पिता के शव देख भाई अनूप को जगाया और दोनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मृतक दंपति के बेटे की ससुराल वालों से विवाद चल रहा था, उन पर ही हत्या का आरोप लगा है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग दिखे हैं। परिजनों के आरोप और सीसीटीवी में आई फुटेज के आधार पर हत्यारों का पता लगाया जा रहा हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: