Crime

मुठभेड़ के बाद 40 हजार का ईनामी चांद गिरफ्तार

मथुरा। गुरुवार को मांट थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से मुठभेड़ के दौरान 40 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तीन दर्जन से अधिक मामले मथुरा, आगरा हाथरस के थानों में पंजीकृत है। मुठभेड़ के दौरान ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। यह जानकारी गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी।

गुरुवार थाना मांट क्षेत्र के राधारानी मंदिर के समीप से गोविंद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला शातिर बदमाश चांद अपने साथियों के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर उसको आत्मसमर्पण के लिए ललकारा परंतु उसने और अन्य साथी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस बीच एक गोली उसके पैर में लगी जिससे उनके पैर उखड़ गए अन्य बदमाश भाग जाने में सफल रहे परंतु चांद उर्फ पिल्लु पुत्र रमजानी निवासी नई बस्ती डींग गेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

एएसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया उक्त बदमाश थाना गोविन्द नगर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर मथुरा, आगरा, हाथरस में लूट, चोरी, नकबजनी, नकली नोट/अवैध शस्त्र/मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। इस पर 25,000/- मथुरा से, 15,000/-आगरा से इनाम घोषित है। (हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: