National

जानें, बीते 24 घंटों में देशभर में कितने लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। टीकाकरण में आई यह तेजी, इस देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और अधिक मजबूती व सकारात्मकता प्रदान कर रही है। भारत में अब तक कुल 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। बीते दिन यानि 23 अप्रैल को देशभर में 29 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इसमें से 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को 11 लाख से अधिक को पहली डोज जबकि 2 लाख से अधिक नागरिकों को दूसरी डोज लगाई गई है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 1 लाख 19 हजार से अधिक को पहली डोज जबकि 1 लाख 17 हजार कर्मचारियों को दूसरी डोज लगाई गई है।

बीते 24 घंटे में 18 लाख 63 हजार से ज्यादा नागरिकों को पहली डोज जबकि 10 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई है। इनमें लद्दाख, दमन-दीव, दादरा और नागर हवेली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, लक्षद्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

हेल्थ केयर वर्कर्स

हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो अभी तक कुल 92 लाख, 68 हजार 27 लोगों को पहली खुराक, जबकि 59 लाख, 51 हजार, 076 लोगों को दूसरी खुराक दी जी चुकी है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सरकार की मुस्तैदी और लोगों के पारस्परिक सहयोग के चलते 1 करोड़ 18 लाख, 51 हजार से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं इसी श्रेणी में 61 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के इतने नागरिकों को लगी वैक्सीन

45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो कुल 4 करोड़ 66 लाख, 71 हजार 540 से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 21 लाख, 32 हजार 080 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।

वरिष्ठ नागरिकों की रही है संपूर्ण भागीदारी

सीनियर सिटीजन यानी कि वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी इस टीकाकरण अभियान में सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है। 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के 4 करोड़ 91 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 71 लाख से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

राज्यवार यह है आंकड़ा

राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 21 लाख, राजस्थान में 1 करोड़ 1 लाख, यूपी में 96 लाख, गुजरात में 94 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं केंद्रशासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 23 लाख, पुड्डुचेरी में 1.60 लाख, नागालैंड में 1.36 लाख, लद्दाख में 71 हजार, लक्षदीप में 16 हजार से भी अधिक लोगों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में कुल 52 लाख, आंध्र प्रदेश में 55 लाख, ओडिशा में 55 लाख, केरल में 66 लाख, कर्नाटक में 84 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन(पहली+दूसरी डोज) लगाई जा चुकी है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 1.74 लाख, मेघालय में 2.03 लाख, त्रिपुरा में 9.85 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 2.04 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।

देशभर में कुल वैक्सीन की 58.92% डोज 8 राज्यों में लगाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र (10.12%), राजस्थान (8.68%), उत्तर प्रदेश (8.40%), गुजरात (8.14%), पश्चिम बंगाल (7.07%), कर्नाटक (6.10), मध्य प्रदेश (5.62) और केरल (4.79%) शामिल हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: