UP Live

कोर्ट कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

 कोरोना काल मे एक के बाद एक हो रही मौत से दहशत

दुद्धी, सोनभद्र- कोरोना काल की इस महामारी के दौर में एक के बाद एक हो रही मौतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल  है। बुधवार को तीन लोगों की अचानक हुई मौत से जुड़ी खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। लम्बे समय से स्थानीय कोर्ट में नियुक्त सरल स्वभाव के धनी संतराम 40 वर्ष की जिला अस्पताल में देर रात मौत हो गयी।दो दिन पूर्व उनकी तवियत अचानक खराब हो गई थी और जिला पर उनका इलाज चल रहा था। नाम के साथ साथ स्वभाव से भी संत रहने वाले संतराम की मौत की खबर लगते ही कचहरी में शोक की लहर दौड़ गयी।

उधर दूसरी मौत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह की हो गयी।उनका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा था। तीसरी बुरी खबर नगर निवासी व्यवहार कुशल युवा चालक मनोज कुमार मद्धेशिया की अचानक मौत से जुड़ी मिली। मनोज नित्य की भांति मंगलवार की रात भोजन कर सो गये। बुधवार की सुबह उठे और नित्यकर्म किया।तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी,परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। तीन चार दिन पूर्व कोविड-19 की जांच भी मनोज ने कराई थी। जिसमें दोनों ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।बावजूद इसके बिना किसी परेशानी के एकाएक हुई मौत एवं आये दिन होने वाली मौतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।लोगों की मानें तो अब तक किसी भी बीमारी से दूर बिलकुल स्वस्थ दिखने वाले युवाओं के असमय ही काल कवलित होने से चिंता की लकीरें खिंचती जा रही हैं।लोग दहशत भरे इस माहौल में केवल आज को जी रहे हैं, कल किसने देखा यह किसी को पता नही।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: