Crime

एम्बुलेन्स में रंगरेलियाँ मनाते मिले तीन युवको को पुलिस ने लिया हिरासत में

वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस जान बचाने का वाहन बना हुआ है, लेकिन यही एम्बुलेंस रंगरेलियां का भी साधन भी बन जाएगा इसकी शायद उम्‍मीद किसी को नहीं थी। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में कल पुलिस चौकी के सामने एंबुलेंस हिलती नजर आई तो लोगों को भीतर मौजूद मरीज की हालत बिगड़ने का अंदेशा हुआ। यहां जुटे लोग जिज्ञासावश भीतर झांकने लगे। मगर भीतर युवती संग अश्‍लील हरकत करते तीन युवकों को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। आनन फानन में इस बावत पुलिस को अवगत कराया गया। कुछ ही देर बाद इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब एंबुलेंस वैन का दरवाजा खुलवाया तो सभी सन्न रह गए। अस्त-व्यस्त हालत में मौके से युवती संग तीन लोगों को पकड़ लिया गया।

हिरासत में लेने के बाद थाने में हुई पूछताछ में उक्त तीनों युवक आपस मे दोस्त निकले। एंबुलेंस वैन में मिले तीनो ने जब पुलिस को पूरी कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस का भी दिमाग चकरा गया। पुलिस को शक है कि इस एंबुलेंस के जरिए कोरोना काल में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा होगा। पुलिस के अनुसार एक युवक मण्डुवाडीह स्थित एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस को 15 हजार रुपये मासिक किराया पर लेकर मरीजों को लाने ले जाने का काम शुरू किया। गाड़ी चलाने के लिए उसने लंका के नगवां निवासी एक युवक को रखा। एंबुलेंस चालक का कबीरचौरा निवासी एक दोस्त अपने एक अन्य दोस्त व एक युवती के साथ एंबुलेंस में बैठ गए। सभी एंबुलेंस लेकर सूजाबाद- पड़ाव पहुंचे। पुलिस चौकी के ही सामने गाड़ी खड़ी कर महिला के साथ तीनों रंगरेलियां मनाने लगे। महामारी के इस दौर में एंबुलेंस चालक अक्सर चर्चा में रहे लेकिन ऐसा भी होगा यह शायद किसी ने नहीं सोचा।। अब एंबुलेंस में रंगरेलियां मनाने का मामला सामने आने से लोग अचंभित हैं। वैसे पूरे प्रकरण की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है, उम्‍मीद है के रंगरेलियों की इस एंबुलेंस का और भी चौकाने वाला राज आगे सामने आएगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: