Crime

संवेदनसील इलाको में पुलिस ने चलाया ड्रोन कैमरा

वाराणसी। लोहता क्षेत्र की निगरानी अब ड्रोन कैमरों से की जाएगी। इसको लेकर एसपी (ग्रामीण) मार्तंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोहता थाना क्षेत्र में कई जगह ड्रोन कैमरों से निरीक्षण कर इलाके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों व क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों से किया जा रहा है,और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अब अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग नहीं सकेंगे, उनकी हर गतिविधि कैमरों में कैद होगी। उन्होंने बताया कि बिना परमिशन कोई धरना प्रदर्शन करने वालों को भी ड्रोन कैमरे से चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
क्षेत्रधिकारी सदर की उपस्थिति में ड्रोन कैमरों के परीक्षण के दौरान नजारा देखने वालों की भीड़ लगी रही, कुछ उत्सुक लोग अपने वाहन रोक कर देखने लगे। क्षेत्र के हरपालपुर,रहीमपुर,धन्नीपुर , अलावल, महमूदपुर कोटवा आदि गांवों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। वही क्षेत्र में थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह व सब इंस्पेक्टर शैलेश प्रताप सिंह पुलिस व पीएसी जवानों के साथ चप्पे चप्पे पर मौजूद थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: