Crime

दुकान का शटर चाड़कर शातिर चोरों ने 12 लाख के आभूषण , 82 हजार नगदी चुराई, डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जुटाये सबूत

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के सरायशेखलार्ड बाजार में स्थित एक स्वर्णाभूषण की दुकान से 12 लाख के आभूषण व नगदी चुराकर चोर चम्पत हो गए।मिली जानकारी के अनुसार दुकान के शटर को चाड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधिकारी, व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गयी। घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश भी दिखा।

बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के महँगाव निवासी राजकुमार सोनी की दुकान सरायशेखलार्ड बाजार में है । बीती रात चोर दुकान के शटर को चाड़ अंदर घुसे और लोहे की आलमारी के लॉक को ग्रिल मशीन से काटकर क्षतिग्रस्त करके उसमें रखे 140 ग्राम सोने के आभूषण, 6 किलो चांदी व आभूषण, 35 ग्राम सोना जो कि ग्राहकों के बनने के लिए रखे थे तथा 82 हजार रुपए नगद चोरी करने के बाद पीछे से निकल गए। घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह हुई तो सुबह 6 बजे बाजार के लोगों ने इस बात की खबर व्यवसाई को दी ।

सूचना पाकर मौके पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, इंस्पेक्टर रमेश यादवमौके पर पहुंचे व् डॉग स्क्वायड , फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम बुला ली। बताते है कि डॉग स्क्वायड की कुतिया दुकान के बगल में स्थित कटरे में से पीछे स्थित ईंट भट्ठे तक गई। वहाँ पुलिस को एक जोड़ी टूटा हुआ चप्पल भी मिला। उसके बाद घूमते हुए बाजार के अंतिम छोर पर स्थित मुख्य मार्ग सिंधोरा- भोजूबीर पर आकर रुक गई। बताते हैं कि चोरों ने बड़े ही इत्मिनान से पैक कर रखे गहनों को निकालने तथा शो केस व शीशे में रखे चांदी के सामान को निकालने के लिए शीशे को भी तोड़ दिया।

व्यवसाई ने इस बाबत सिंधोरा पुलिस को लिखित तहरीर दी। वही घटना की जानकारी होने पर वाराणसी स्वर्णाभूषण संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेठ व भोला सेठ समेत अनेक स्वर्ण व्यवसाई मौके पर पहुचे और चोरी के प्रति आक्रोश जताते हुए अबिलम्ब घटना के खुलासा करने की मांग की। वही सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि जांच पड़ताल में कुछ तथ्य मिले है। चोरी के घटना को खोलने में पुलिस जुटी हुई है।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: