Crime

घर में वृद्धा की चाकू से गोदकर हत्या

कानपुर । जनपद के फीलखाना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की चाकू से गोदकर हत्या की घटना से घनी आबादी वाले इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाए। हत्या की घटना में एक केबिल कर्मी पर शक के साथ अन्य बिन्दुओं पर भी जांच शुरू कर दी गई है।

फीलखाना थाना अंतर्गत लाठी मोहल में रहने वाले सत्य नारायण का झोले व कैरी बैग बनाने का काम है। परिवार में पत्नी सुमन गौड़ (60) व बेटा है। सोमवार की शाम अचानक जब पति घर पहुंचे तो अंदर पत्नी का रक्तरंजित शव पड़ा देख घबरा गए और चीख निकल गई। रोते हुए उन्होंने सूचना परिजनों व पड़ोसियों को दी। घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ वीरपाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से वृद्धा की हत्या किए जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले। थाना प्रभारी ने घटना को लेकर बताया कि वृद्धा की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है। पूछताछ में पता चला है कि घर पर केबिल कर्मी आया था। केबिल कर्मी के जाने के बाद दरवाजा खुला पाया गया है। फिलहाल शक के दायरे में केबिल कर्मी है और उसकी तलाश की जा रही है। लूटपाट जैसी स्थिति घर में नहीं मिली है। हालांकि मृतक के घर में शादी 19 फरवरी को है। इसको लेकर भी तैयारी चल रही थी। हत्यारे का सुराग लगाते हुए पुलिस टीमें जांच में जुट गई है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: