UP Live

आशापुर फ्लाई ओवर की सर्विस रोड न होने से दुकानदारों संग राहगीरों की भारी फजीहत

दीपावली सिर पर ग्राहकी नदारद, बाजार में मार्ग बन्द कर खोद दिया गड्ढा,धूल से पटा इलाका

वाराणसी। आशापुर इलाके में दुकानदारो का दर्द आखिर सुने कौन?निर्माण एजेंसी नियमो को ताक पर रखकर शुरू से काम कर रही। यहाँ शुरू से सर्विस रोड नदारद है।आसपास की सड़कों की हालत इतनी दयनीय है कि उसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। यहां के दो संकरे मार्ग आशापुर व हिरावनपुर गांव से चन्द्रा चौराहा व हवेलियां होते छोटे वाहन किसी तरह रेंगते निकल रहे। दोनों मार्गो पर बड़े ,बड़े गड्ढे व घरों के सीवर बह रहे। यह इलाके कहने को नगर निगम में आ गए लेकिन यहां की हालत बेहद नारकीय बनी हुई है। दो दिन पूर्व यहाँ मुख्यमंत्री पहुंचेतो लोगों को समस्या से छुटकारे की आस जगी लेकिन वे बाजार तक पहुंच ही नहीं पाए, अफसरों ने ऐसा इंतजाम किया कि वे चौराहे से ही निरीक्षण कर वापस लौट गए। 

बता दें कि लगभग 2 वर्षो से चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण के कारण मुख्य सड़क बन्द है। यहां बैंक, स्कूल, संग सैकड़ो दुकानें हैं लेकिन यहां तक पहुँचना काफी कठिन हो चला है। व्यापारियों का कहना है दीपावली पर बिक्री के लिए सामान तो ले आये लेकिन ग्राहकों के पहुँचने का मार्ग ही बन्द कर खोद दिया गया।यदि यहां सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सर्विस रोड बन जाय तो समस्या का स्वतः निदान हो जायेगा।दो वर्षों से लोग यहां परेशान हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। दुकान में धूल की मोटी परत रोज जम जाती है।

दुकानदार बोहनी को तरस जाते है

स्थानीय व्यापारी संजय, प्रभु भारद्वाज, भोला साव, पारस, महेश जिंदल ,किस्सू अग्रवाल, शशिकांत, शेखर समेत तमाम दुकानदारो का कहना है कि पहले किसी तरह इक्का दुक्का ग्राहक आ जाते थे, लेकिन अब उनका भी लगभग बन्द हो चला है। दुकानदार अब सिर्फ दुकान खोलकर ग्राहक का इंतजार करते है। कइयों की कई माह से बोहनी तक नहीं हुई। मुख्यमंत्री को सिर्फ चौराहे के साफ सुथरे स्थान तक ले जाया गया। यदि वे बाजार की ओर आते तो पूरा नजारा स्वतः दिख जाता।

आखिर सर्विस रोड कब बनेगी?

स्थानीय व्यापारी भानु शंकर पांडेय का कहना है कि स्थानीय व्यापार चौपट हो चला है। लगभग दो वर्ष से रास्ता अवरुद्ध है। कार्यदायी एजेंसी यहां बिना पानी का छिड़काव किये ही फ्लाईओवर के गड्ढो में अब भस्सी ,मिट्टी डलवा रहा है। हवा के हल्के झोंके के साथ राह चलते लोगों की आँख नाक में सीधे जा रहा। भारी प्रदूषण से आसपास के तमाम प्रतिष्ठान व मकानो पर धूल की मोटी परत जम चुकी है। हम लोगों की रोज फजीहत हो रही स्थानीय लोग रोज पूछ रहे आखिर सर्विस रोड बनेगी या नहीं ?

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: