Crime

जब स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही दंपती

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मानसून की पहली ही बारिश ने शनिवार को नगर निगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली एवं सफाई अभियान की कलई खोलकर रख दी। मात्र 45 मिनट की बारिश से शहर भर में रिहायशी इलाके, सड़क और नाले बारिश के पानी से लबालब हो गए।

कई इलाकों में जलभराव के साथ सड़क पर कीचड़ व गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे वे नगर निगम की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। वहीं, रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास स्कूटी सवार सिपाही दंपती नाले में जा गिरे। सुबह मौसम बदलने के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर बाद ही करीब 45 मिनट तक झमाझम बारिश हुई।

बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने गंभीर हादसा होने से टल गया। यहां थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डॉक्टर को दिखाने आए थे। बारिश के चलते रोड पर पानी भर जाने से सड़क किनारे नाला दिखाई नहीं पड़ा। जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि लोगों ने तत्काल दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस हादसे के कुछ देर बाद ही एक महिला और एक युवक भी नाले में जा गिरे। बारिश के कारण चलते कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और चालक उन्हें खींचते हुए दिखाई पड़े।

आपको बता दें कि बारिश से छर्रा अड्डा पुल, गुरूद्वारा रोड, स्टेशन रोड, सेंटर प्वाइंट चौराहा, समद रोड, मैरिस रोड, दीवानी गेट, तस्वीर महल चौराहा, कंट्रोल रूम, अमीर निशा, दोदपुर, लक्ष्मी बाई मार्ग, केला नगर, मेडिकल रोड, सर सैय्यद नगर, जमालपुर, अचल रोड, मामू भांजा, रामघाट रोड, अनूपशहर रोड, शाहजमाल, देहलीगेट रोड, सराय रहमान, रसलगंज, बारहद्वारी, रघुवीरपुरी समेत कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया।शहर के कई निचले व रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी घरों व दुकानों में जा घुसा। इतना ही नहीं जलभराव से नगर निगम का सेवाभवन परिसर, जवाहर भवन व मेयर कार्यालय में पानी भर गया।(वीएनएस)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: