Entertainment

फिल्म सिटी में लता जी की प्रतिमा लगाने की मांग

मुंबई। फिल्म तकनीशियनों एवं कामगारों से जुड़े विविध 31 एसोसिएशंस की शीर्ष संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने एक समारोह आयोजित कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और फिल्म सिटी में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग महाराष्ट्र सरकार से की। फेडरेशन के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा कि लता जी सच्चे अर्थों में भारत की रत्न थीं और अंतरराष्ट्रीय पटल पर उन्होंने भारतीय फिल्म संगीत को सम्मान दिलाया।

फेडरेशन के महासचिव अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, खालिद खान, लक्ष्मी गोस्वामी, राजा खान, सुषमा देवकर आदि वक्ताओं ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में जब भी कोई संकट की घड़ी आई, लता जी ने हमेशा आगे बढ़कर मदद की पहल की और चैरिटी शो में बिना किसी पैसे के खुशी-खुशी गाना गाया। अनेक जरूरतमंद सिने तकनीशियनों, कामगारों एवं संगीतकारों की उन्होंने चुपचाप आर्थिक सहायता की और इसे प्रचारित करने से मना किया। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की ओर से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया गया कि फिल्म सिटी परिसर में लता मंगेशकर की आदमकद प्रतिमा यथाशीघ्र स्थापित की जाए, जिसके साथ उनकी उपलब्धियों एवं सिने संगीत को उनके योगदान का विस्तृत विवरण भी हो। पर्यटकों के लिए यह विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: