Varanasi

मां महालक्ष्मी एवं भारत माता के चरणों में चढ़ाया अबीर गुलाल

वाराणसी । रंगभरी एकादशी के पूर्व संध्या पर रविवार की शाम काशी विश्वनाथ दल ने मां महालक्ष्मी और भारत माता की मूर्ति के चरणों में अबीर गुलाल चढ़ाया। वर्षों से चली आ रही परंपरा निभाई गईं। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने बताया कि विश्वनाथ धाम में निर्माण कार्य के चलते पिछले वर्ष से ही यह परंपरा माता अन्नपूर्णा के मंदिर परिसर में हो रही है ।

धाम के निर्माण कार्य के चलते सरस्वती फाटक से माता महालक्ष्मी की मूर्ति हटाई गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही माता महालक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की जाएगी । जंत्रलेश्वर यादव ने बताया कि दल के सदस्यों ने माता अन्नपूर्णा के चरणों में अबीर गुलाल मंत्रोच्चारण के साथ चढ़ाया। इस दौरान स्वर्गीय तेजू सरदार द्वारा लिखे हुए दोहे बाबा बाबा सब कहे, माई कहे ना कोय। बाबा के दरबार में, माई कहे सो होय, पढ़ा गया।

यादव ने बताया कि दल के सभी सदस्य बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन कर कोई भी परंपरा नहीं टूटने देने का संकल्प ले चुके है। कार्यक्रम में रजनी जायसवाल, गुलशन कपूर, सारिका सिन्हा, साकेत सिन्हा, रजनी यादव, सरिता पांडेय, वंदना त्रिपाठी,एकता जायसवाल आदि शामिल रहे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: