PoliticsState

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों का चुनाव, ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

कहा - गृहमंत्री ताकत का गलत उपयोग न करें

कोलकाता । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे। लेकिन चुनाव आयोग के ऐलान पर ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि गृहमंत्री अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न करें।

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव भले ही आठ चरण में हो, जीत भाजपा की नहीं होगी। पश्चिम बंगाल में खेल जारी है और उस खेल में जीत उनकी ही होगी। राज्य चुनाव के लिए केंद्र अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं कर सकता। अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह एक बड़ी गड़बड़ी होगी। फिर, उन्हें संगीत का सामना करना पड़ेगा। हम आम लोग हैं, हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। चुनाव आयोग से धन के दुरुपयोग को रोकने का अनुरोध करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “पीएम अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा को बंगाल की जनता जवाब देगी। भाजपा जनता को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है।“ चुनावी चरणों को लेकर चुनाव आयोग को घेरते हुए ममता ने कहा, “आखिर एक जिले में दो या तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की मंशा क्या है।“ इस दौरान कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल को भी अपना समझे।

गौरतलब है कि 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: