Crime

कुख्यात भू -माफिया के कब्जे से 10 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

जबलपुर ।जिला प्रशासन ने माफिया विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को पनागर के ग्राम बिछुआ छतरपुर में शातिर बदमाश के अवैध कब्जों से 450 वर्गफीट शासकीय जमीन पर दुकान और 10 एकड़ शासकीय जमीन पर ईट-भट्ठा और खेत जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ थी को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया । जिला प्रशासन जबलपुर ने माफिया विरोधी अभियान के तहत ग्राम बिछुआ छतरपुर के शातिर बदमाश मुन्ना यादव के अवैध कब्जे पर आज कार्रवाई की रणनीति बनाकर डीएसपी अपराध प्रभात शुक्ला, टीआई गोसलपुर ट्रेनी आईपीएस शशांक, नायब तहसीलदार सारिका रावत, टीआई पनागर आर.के. सोनी, रांझी, थाना अधारताल एवं खमरिया की टीम भेजकर कार्रवाई कराई ।

थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी के मुताबिक मुन्ना यादव क्षेत्र का शातिर बदमाश है, उसके खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, बलवा कर मारपीट, घर में घुसकर मारपीट एवं आबकारी एक्ट के तहत चार प्रकरण दर्ज हैं । आरोपी ने ग्राम छतरपुर में 450 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान बनवा लिया था, जमीन और निर्माण की कीमत लगभग 10 लाख थी जिसे बुलडोजर लगाकर उसे तोड़ दिया गया । इसके साथ आरोपी ने 10 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर ईट भट्टा चला रहा था और खेती करवा रहा था, इस भूमि की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है, उसे भी आज अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: