UP Live

जनपद पुलिस ने अति दुरुह क्षेत्र में लगाई जनचौपाल,बांटी इमदाद

दुद्धी, सोनभद्र – जनपद पुलिस द्वारा विंढमगंज थाना क्षेत्र के झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित बरखोहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पुलिसिंग कम्युनिटी के तहत चौपाल लगाकर असहायों के बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव के हाथों कम्बल एवं नेट बॉल तथा अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोहरा,हरपुरा,बैरखड़ तथा कुदरी गांव असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी व युवाओं को खेल कूद के लिए वॉलीबॉल एवं नेट आदि सामग्री का वितरण किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब ग्रामीणों एवं महिलाओं को कम्बल करीब 200 पीस, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी 50 पीस व युवाओ हेतु बालीबाल एवं नेट 10 सेट सहित अन्य सामग्रियों का वितरण करते हुये स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया।

पुलिस कम्युनिटी चौपाल को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव ने कहा कि सरकार की हर योजना आप जैसे जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही हैं ।आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं।आप अपनी सुरक्षा की दृष्टि से डायल 112,1090,108,102 आदि टोल फ्री नम्बरों का उपयोग कर सकते हैं उसके अलावा डायल 112 की पुलिस हर क्षेत्र में रहती हैं।उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर आप सीधे हम से भी सम्पर्क कर सकते हैं।लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर अपने गृहस्थ जीवन जिएं, किसी के बहकावे में न आते हुये मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अंत में सभी ग्रामीणों से अपील किया कि आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।

आज शिक्षा सबसे जरूरी है।आप अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर एक योग्य अधिकारी बनाएं ।परिश्रम का फल मीठा होता है इसलिए परिश्रम करें और थोड़ा कम भले खाएं लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं। इस मौके पर विंढमगंज थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज,ग्राम प्रधान परमेश्वर,सूरजमन यादव,लालमन यादव,विनोद वर्मा,जमुना प्रसाद साव,मनोज गुप्ता,श्यामकिशोर यादव सहित पुलिस पी ए सी के जवान मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हिंडाल्को ग्रामीण जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक दिनेश यादव ने किया।जबकि समापन की घोषणा विंढमगंज थाना प्रभारी बृज मोहन सरोज ने किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: