Breaking News

अनुपमा को मिस फेयरवेल व दिव्यांशु को मिस्टर फेयरवेल का मिला खिताब

गोरखपुर । द वर्ल्ड इंस्टीट्यूट में छात्रो का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा औपचारिक रूप से विदाई दी गई । कार्यक्रम की शुरूआत जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के सम्मान में स्वागत गीत से हुई। इसके उपरांत लड़के और लड़कियों ने नृत्य और माडलिंग व साड़ी पहनने की कला को प्रदर्शित कर सभी का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, शेरो-शायरी व मनोहारी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। विद्यार्थियों के एक समूह ने कक्षा की अवस्था पर एक गतिविधि प्रस्तुत की। नमृता सिंह, अदिति राव, अनन्या, खुशी, हर्ष शुक्ला, पलक तिवारी , सौम्या, प्रिया, शिवानी, श्रृष्टि, सगुन , अस्मिता , प्रियंका , गौरव साहनी, नेहाल सिंह, अभियान, सुंदरम और लक्ष्य की प्रस्तुतियां सराही गई । वैभव साहनी के शेरो शायरी ने वातावरण को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया ।

छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ बिताएं दिनों की खट्टी-मीठी यादों को एक दूसरे से साझा किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जज दिनेश साहनी व विनय साहनी ने अनुपमा त्रिपाठी को मिस फेयरवल व दिव्यांशु त्रिपाठी को मिस्टर फेयरवल चुना। इंस्टीट्यूट के अध्यापकों ने मिस फेयरवल व मिस्टर फेयरवेल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समूह विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा इस अवसर पर केक भी काटा गया। सभी के खाने-पीने का अच्छा प्रबंध किया गया। अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के पैर छूकर आर्शीवाद लिए। संस्थान के प्रबंधक एड. विजय कुमार साहनी ने कहा कि विदाई समारोह में जिम्मेदारियों का अहसास होता है। जो देश के उज्जवल भविष्य की कड़ी से जुड़ता है।

उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं आगामी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं दी। कंप्टीशन हेड दिनेश साहनी व कोचिंग मैनेजर विनय साहनी ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। एक आदर्श देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। आज के युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। समूह अध्यापक विवान सिंह राजपूत, विराट तिवारी व अंकित पाण्डेय ने विद्यार्थियों को विकट परिस्थिति का सामना करने व हिम्मत से जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जहां एक तरफ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी वहीं दूसरी तरफ विदाई का दर्द भी था। कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव साहनी और अनन्या पाण्डेय ने किया ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: