Crime

उत्पीड़न से क्षुब्ध नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाया फंदा

वाराणसी । चौबेपुर क्षेत्र के दानियालपुर डुबकियां गांव में गुरुवार को नायब तहसीलदार की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन की। इस दौरान पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला। मृत विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पति के व्यवहार और दहेज उत्पीड़न से त्रस्त होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

गाजीपुर के सैदपुर भीतरी निवासी श्रीराम बरनवाल ने अपनी बेटी पलक बरनवाल (24) की शादी प्रतापगढ़ के देवसरा ढकवा गांव निवासी सत्य कुमार बरनवाल के साथ जून 2020 में की थी। पलक अपने छोटे भाई के साथ दानियालपुर डुबकियां स्थित एक निजी स्कूल के पास किराए के मकान में रहती थी। उसका छोटा भाई मयंक और पलक सुपर टेट की तैयारी कर रही थी। सुबह भाई मयंक स्कूल में परीक्षा देने गया था। दोपहर में जब वह कमरे पर लौटा तो दरवाजा बंद देख उसने बहन को आवाज दी। काफी देर आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खुल सका। कमरे में पलक की लटका शव देख मकान मालिक और गांव प्रधान मनोज यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मृतका के पिता श्रीराम बरनवाल ने आरोप लगाया कि ससुराल और पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बेटी ने खुदकुशी की। दहेज में 20 लाख नगद, एसयूवी गाड़ी के लिए दबाव बनाया जाता था। इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने पति सत्य कुमार बरनवाल, ससुर राघव राम, जेठ विक्रम बरनवाल, देवर सर्वेश बरनवाल, सास, देवरानी, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: