National

विपक्षी दलों का पत्रकारों का बहिष्कार , लोकतंत्र पर चोट : एनयूजेआई

'इंडिया' का कुछ एंकरों के कार्यक्रम में नहीं जाने का निर्णय

नयी दिल्ली : देश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल 26 दलों के पत्रकारों के बहिष्कार की घोषणा की निंदा की है और इस कदम को मीडिया का दमन एवं लोकतंत्र पर चोट करार दिया है।इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने गुरुवारको यहां एक बयान में कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों ने मीडिया का भी राजनीतिकरण कर दिया है। यह सर्वथा अनुचित और अस्वीकार्य है। यह इन दलों में लोकतांत्रिक मूल्यों की भारी कमी को भी दर्शाता है। जल्द ही एनयूजेआई अन्य पत्रकारों संगठनों के साथ एक बड़ी बैठक करके इस तरह से पत्रकारों के बहिष्कार के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

‘इंडिया’ का कुछ एंकरों के कार्यक्रम में नहीं जाने का निर्णय

विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन ( इंडिया) ने कुछ समाचार चैनलों के एंकरों के नाम जारी कर उनके कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का निर्णय लिया है।गठबंधन ने गुरुवार यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी और बताया कि उसके सभी घटक दलों ने सूची में शामिल एंकरों द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल की चर्चा में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला लिया है। सभी घटक दलों से इस फैसले का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: