Varanasi

वाराणसी में आकाशीय बिजली का कहर, महिला सहित दो किशोरों की मौत

जिले में जगह-जगह गिरा पेड़, मार्ग घंटों रहा बंद

वाराणसी । धर्म नगरी काशी में मंगलवार शाम झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। प्राकृतिक आपदा में एक महिला सहित दो किशोरों की मौत हो गई है।बड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकरी खुर्द निवासी गुड्डू पाल की पत्नी शकुंतला देवी (38) खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। शकुंतला घर लौट रही थी कि इसी दौरान आकाशीय बिजली उन पर गिर गई और मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे की जानकारी पाते महिला के परिजनों में कोहराम मच गया। इसी तरह जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के अदमापुर ग्राम में किशोर क्रिकेट खेल रहे थे। तेज बारिश होने पर बच्चे घर लौटने लगे। इसी दौरान आकाशीय बिजली 12 वर्षीय हेमंत उर्फ लल्ला यादव पुत्र अवनीश यादव और प्रभात उर्फ भूंगर यादव (उम्र 15 वर्ष) के ऊपर गिर गई। हादसे में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।

भदोही ज्ञानपुर के गिरधरपुर गांव निवासी रामप्रीत यादव का पुत्र प्रभात उर्फ भूंगर यादव अपने ननिहाल में आया हुआ था। उधर,बारिश से बड़ागांव क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिर गये। आसपास के युवकों ने बारिश में भीगते हुए पेड़ के तना और डाली को काट कर अलग—अलग किया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। बड़ागांव क्षेत्र के ही साधोगंज मार्ग के नटवा एवं बद्रीनाथ इंटर कॉलेज कनियर से पहले बीच रास्ते में पेड़ गिरने से कुछ घंटे के लिए आवागमन अवरुद्ध रहा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: