CrimeState

पटना एयरपोर्ट पर छह संदिग्ध यात्री पकड़े गये

फर्जी आईडी कार्ड के सहारे मुंबई जाने के फिराक में थे सभी

अजीत मिश्र

पटना। स्थानीय लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने से पहले 6 संदिग्ध यात्रियों को पकड़ लिया गया।सभी पर आरोप है कि ये लोग फर्जी आईडी कार्ड के सहारे पटना से मुंबई जाने के फिराक में थे।बताया जाता है की एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी कार्ड के सहारे मुंबई जाने से पहले हीं बेगूसराय जिले के निवासी छह आरोपितों को पकड़ लिया गया। इस गिरोह से जुड़े मास्टरमाइंड, दो एजेंट सहित छह सदस्यों को सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना व जांच के आधार पर धर- दबोचा। इनमें तीन सदस्य स्पाइसजेट की फ्लाइट से फर्जी आईडी(आधार कार्ड) के सहारे तथा तीन यात्री विमान से मुंबई जाने की फिराक में थे।इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद दो एजेंट और उनके एक और सहयोगी को पकड़ा गया है। बाद में सीआईएसएफ ने पकड़े गये सभी आरोपितों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया। पुलिस की जांच में आरोपितों के पास से फर्जी आईडी कार्ड के अलावा असली आईडी कार्ड भी मिले हैं।जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े तीन यात्री मोहम्मद हुसैन आलम, अब्दुल रहमान और बलराम कुमार महासेठ दोपहर में पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट से मुंबई जाने की तैयारी में थे। इसी बीच सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस विंग के इंचार्ज अजीत कुमार को खुफिया जानकारी मिली । उन्होंने लेडी कांस्टेबल अंशुमाला के साथ डिपार्चर गेट पर दबिश दी जिसके बाद फर्जी आईडी लिए तीन यात्रियों को पकड़ लिया गया।पुलिस के अनुसार जांच में इनके पास से दो तरह के आईडी कार्ड मिले हैं।एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गये यात्रियों से पूछताछ में बताया गया है कि उन्हें गिरोह के मास्टरमांइड मोहम्मद जुनेद आलम ने दो एजेंटों के जरिए यह फर्जी आईडी उपलब्ध कराई थी। इसके आधार पर दोनों एजेंट विवेक कुमार सिंह और मधुमीत कुमार सिंह को भी पकड़ा गया है। पकड़े गये यात्रियों ने यह भी बताया कि एजेंट व मास्टरमाइंड की ओर से कुल 13 लोगों को फ्लाईट से मुंबई ले जाना था। दस लोग जा चुके थे। तीन लोग जाने से मुकर गये तो उनके बदले फर्जी आईडी बनवाकर हम सभी को मुंबई ले जाने की कोशिश की जा रही थी।तथ्यों के आधार पर पुलिस घटना की आगे भी विस्तृत जांच कर रही है

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: