State

आँधी के कहर से किशोरी की मौत, आधे दर्जन घर जलकर खाक

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चली तेज हवाएं, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

सुलतानपुर । जिले मे आँधी के कहर से एक बच्ची की मौत हो गयी। वहीं दूसरी तरफ आग की चपेट में आकर आठ घर जलकर खाक हो गये।जिले में सोमवार को दोपहर के बाद आंधी बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं बल्दीराय थाना क्षेत्र के गंगा वलीपुर गांव के अशरफपुर मजरे गंगा की बाग में गयी आंचल (13) पुत्री विनोद कुमार की मौत हो गयी। आंधी आने के बाद वह आम बीनने के लिए गयी थी। उसी समय डाल टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

वहीं दूसरी घटना पूरे जोधी मजरे गंगा वलीपुर गांव की है। यहां आंधी के समय अज्ञात कारणों से आग लगने से आठ घर जलकर नष्ट हो गये। आग लगने से घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से विजय पाल, नन्द कुमार, रामचन्द्र, रामावती, रमेश कुमार, मंजू, शिवपत्ता, गुड़िया का घर जल गये। आग से रामचन्द्र की एक बकरी व एक भैंस गम्भीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल राम समझावन व उनके साथ लेखपाल सुखराज यादव व नंद किशोर मौके पर पहुंच कर हुए क्षति का अवलोकन किया।घटना के बाद बल्दीराय एसडीएम बंदना पांडे ने कहा कि आग से हुए नुकसान के अवलोकन के लिए लेखपाल की टीम को मौके पर भेजा गया है। उसके बाद सभी को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चली तेज हवाएं, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सोमवार को सटीक साबित हुआ और करीब 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी आई। तेज आंधी से बिजली के पोल और पेड़ जगह जगह पर गिरे पड़े दिखाई दिये और इस दौरान लोग अपना बचाव करते दिखे। तेज धूल भरी आंधी से वाहन जहां के तहां खड़े हो गये और सड़कों पर अंधेरा छा गया। भीषण आंधी से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि इस मौसम से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकी और करीब चार डिग्री सेल्सियस तापमान गिर गया।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कई दिनों से दक्षिण पूर्वी हवाएं चल रही है। इससे पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय हो गया जिससे पूर्वानुमान लगाया गया था कि सोमवार से बुधवार तक कानपुर परिक्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश में तेज आंधी आएगी और हुआ भी वैसा। बताया कि सोमवार को तेज आंधी ने गर्मी से बड़ी राहत दिला दी। करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं हवाओं ने मौसम भले ही खुशगवार कर लिया लेकिन इस दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। कई स्थानों पर पोल गिरने से तार टूट गए।

पेड़ भी गिरे। पेड़ों की टहनियां टूट कर बिजली की लाइनों पर गिर गईं। कानपुर मंडल के जिलों में भी भीषण आंधी की सूचनाएं हैं। भीषण आंधी से जो लोग जहां थे वहीं सुरक्षित स्थान तलाशने लगे। बताया कि आंधी से अधिकतम तापमान भी गिर गया। करीब चार डिग्री तक तापमान में गिरावट रही। दोपहर एक बजे अधिकतम तापमान विभिन्न क्षेत्रों में 35 से 37 डिग्री के बीच रहा। अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।(हि.स.)

तेज आंधी और बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली काफी देर तक बाधित रही। वहीं, तेज बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली।रविवार और सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और छिटपुट बारिश शुरू हो गई। सोमवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई।

बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। बिजली न आने से लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचन नहीं है।बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, मगर बिजली की कई घंटों हुई कटौती ने आफत पैदा कर दी। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है और आज हुई बारिश से अगले तीन-चार दिन तक तापमान में कमी देखने को मिलेगी और लोगों को लू से भी राहत मिलेगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: