National

आवागमन में फजीहत से ट्रेन चलाने की मांग हुई तेज

चेयरमैन, बार अध्यक्ष समेत भाजपा नेताओं ने रेलवे को लिखा पत्र

दुद्धी, सोनभद्र : जनपद के आदिवासी बाहुल्य अति प्राचीन तहसील मुख्यालय दुद्धी से गंतव्य के लिए आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने जी एम रेलवे को पत्र लिख ट्रेनों का परिचालन शुरु कराने की मांग की है। नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, सिविल बार अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता पूर्व जिला महामंत्री विपिन बिहारी समेत कई लोगों ने दुद्धी से आवागमन में हो रही दिक्कतों पर रेलवे से बंद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने की मांग की है।

जी एम हाजीपुर को भेजे गये पत्र में जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि दुद्धी से लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली, पटना आदि स्थानों के लिए ट्रेन बन्द होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बस आदि साधनों से आने जाने में कई गुना अधिक भाड़ा खर्च करना पड़ रहा है।यह एक आदिवासी बाहुल्य गरीब इलाका है।रेलवे द्वारा उपलब्ध संसाधन से क्षेत्रीयजन दवा इलाज समेत अन्य कार्यों के लिए आवागमन का कार्य कम खर्च भाड़ा में कर लेते हैं।जनहित में इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू की जाये।नगरवासी नीरज गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों के इस पहल की प्रशंसा करते हुए, रेलवे प्रशासन से इस रूट से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: