UP Live

प्रेस क्लब के संरक्षक राजेंद्र लाल श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि

महाराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के संरक्षक के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि पत्रकारिता जगत को एक नए आयाम तक पहुंचाने में गुरु जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेस क्लब की स्थापना स्वर्गीय राजेंद्र लाल श्रीवास्तव द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वट वृक्ष जो उन्होंने तैयार किया उसे हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते।

महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता जगत में लाने वाले ऐसे महापुरुष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीजे थॉमस ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र लाल श्रीवास्तव महाराजगंज जनपद में एक मिसाल के रूप में जाने जाते थे ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री गुरु जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ एसके वर्मा ने कहा कि हम लोग गुरु जी के शिष्य हैं इनके द्वारा जो शिक्षा दी गई आज हम लोगों के जीवन में एक रोशनी के रूप में उभर कर सामने हैं। विंधयवासनी सिंह ने कहा कि गुरु जी द्वारा जो वीज समाज में लगाई गई है। उससे शिक्षा के साथ-साथ पत्रकारिता जगत भी आगे की ओर बढ़ रहा है।

जीएस वीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जब मैं जीएसवीएस इंटर कॉलेज में एक शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुआ था उस समय स्वर्गीय राजेंद्र लाल गुरुजी हमारे सीनियर शिक्षक के रूप में मौजूद थे हमने उनसे बहुत कुछ सीख कर आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि जीएसवीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर आसीन हूं उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का संचालन शमशुल हुदा खान ने किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह, विजय कुमार पांडे, विमल कुमार पांडे, राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो चीफ सुनील कुमार श्रीवास्तव,रवि श्रीवास्तव, एस.पी.सहानी,अविनाश कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सुनील कुमार यादव, वेद प्रकाश उपाध्याय,डा०एस के वर्मा, मोनू गुप्ता, प्रभात जयसवाल, विपिन श्रीवास्तव, शैलेश पांडे, बीडी यादव,पुनीत वर्मा व हरिप्रकाश पांडेय,रवि कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: