NationalSports

पंत के पहले शतक के दम पर भारत ने जीती वनडे सीरीज

नई दिल्ली । भारत ने इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में हराकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली। मैनचेस्टर में खेले गए गए तीसरे एकदिनी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया है। भारत की इस जीत के हीरो दो युवा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या रहे। जहां पंत ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा वहीं हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

मेजबान टीम इंग्लैंड के दिए 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक रन के निजी योग पर आउट हो गए। इसके बाद टीम को कप्तान रोहित शर्मा (17 रन) और विराट कोहली (17 रन) के रूप में दो बड़े झटके लगे। हालांकि ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने कुछ साझेदारी बनाई और टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की। दोनों के बीच 34 रन की पार्टनरशिप हुई ही थी कि ओवर्टन की एक गेंद सूर्यकुमार के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बटलर के दस्तानोंं में चली गई। यादव ने 16 रन का योगदान किया।

72 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी। तभी क्रीज पर टिके पंत का साथ देने हार्दिक पांड्या आए। उन्होंने पंत के साथ न सिर्फ अच्छी साझेदारी की बल्कि जरूरी रनरेट को भी मेनटेन किया। दोनों के बीच 115 गेंदोंं पर 133 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिससे टीम मैच जीतने की स्थिति में आ गई। हालांकि तभी लगातार बड़े शॉट मारने के चक्कर में पांड्या आउट हो गए। उन्होंने 71 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद पंत और जडेजा ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया और टीम को जीत दिला दी। इस बीच ऋषभ पंत ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए टॉपले ने 3 विकेट लिए, जबकि ओवर्टन और कार्से को एक-एक विकेट मिला।

वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 45.5 ओवरों में ऑल आउट होने से पहले 259 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने 60 रनों की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया। आखिर में डेविड विली ने अहम 18 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। जबकि यजुवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: