CrimeUP Live

निदेशक का तीसरा हत्यारोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

हत्यारोपित अजीत उर्फ भानू पर पचास हजार रुपये का है इनाम-मुठभेड़ में दूसरा इनामिया हत्यारोपित वक्रिम मौका देख फरार - मंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद वाराणसी रेफर

मिर्जापुर ।  आयरन कंपनी के निदेशक जीवनेंदु रथ का तीसरे हत्यारोपित को चुनार के धौहां पहाड़ी पर शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश अजीत उर्फ भानू यादव के दोनों पैर में गोली लगी। मंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में दूसरा हत्यारोपित वक्रिम यादव मौका देखकर फरार हो गया।

दोनों हत्यारोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस फरार हत्यारोपित वक्रिम की तलाश में जुट गई है। 27 सितबंर की रात चुनार कोतवाली के कबीर मठ कस्बा में आयरन कंपनी धौहां के निदेशक जीवनेंदु रथ को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिए थे। बदमाशों ने निदेशक को कुल छह गोली मारी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग में निदेशक के साथी किशोर कुमार दास जख्मी हो गए थे। दस दिन बाद पुलिस ने निदेशक के दो हत्यारोपित भोनू उर्फ अजय यादव व अनिल यादव को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था।

घटना में शामिल अन्य हत्यारोपित फरार चल रहे थे। आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने हत्यारोपितों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो अपराधी बगैर नंबर की बाइक से चुनार के धौहां पहाड़ी को ओर जा रहे थे। सूचना पर चुनार, अदलहाट, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम ने पहाड़ी पर अपराधियों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करने लगे।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों बदमाश बाइक सहित जमीन पर गिरे और भागने लगे। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को दोनों पैर पर गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश भाग निकला। घायल की शिनाख्त 50 हजार रुपये के इनामिया अपराधी चुनार के धौहां गांव निवासी अजीत उर्फ भानू यादव के रूप में हुई। जो निदेशक हत्याकांड का तीसरा आरोपित है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में बताया कि उसके साथ दूसरा बदमाश अदलहाट के पुरैनी अचीतपुर गांव निवासी वक्रिम यादव था। वक्रिम पर भी पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है। बदमाश अजीत के पास 32 बोर का पस्टिल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: