Breaking News

खुखुन्दू पुलिस ने किया चोरी की तीन मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

खुखुन्दू, देवरिया । खुखुन्दू थाने के उ0नि0 अखिलेश कुमार द्वारा अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में मुसैला चौराहे पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी तभी दो मोटर साईकिल क्रमशः बजाज पल्सर वाहन संख्या UP52AP5323 एवं हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस वाहन संख्या UP57K4184 को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम पता रूदल कुशवाहा पुत्र सत्यनाराण कुशवाहा निवासी सुरहा थाना खुखुन्दू, एवं सुधाकर उर्फ कुन्दन कुशवाहा पुत्र स्व0 रामछबीला निवासी पकड़ी लाला थाना सलेमपुर जनपद देवरिया बताया । पुलिस द्वारा दोनो से वाहनो से सम्बन्धित कागजात मांगने पर नही दिखा पाये।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके बताया  कि हम दोनो लोग बजाज पल्सर मोटर साईकिल को दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को ग्राम सझवार से तथा हीरो होण्डा सुपर स्पेलण्डर प्लस UP57K4184 को ग्राम खिरसर से चोरी किये थे । उन दोनो ने बताया कि हम लोग अन्य जनपदो में भी चोरी करते है । वर्ष 2020 मे जनपद बरेली मे एक मोटर साईकिल चोरी किये थे जो रूदल कुशवाहा उपरोक्त के घर पर छिपा कर रखा है । अभियुक्तगणो की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा रूदल कुशवाहा उपरोक्त के घर से मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस UP25BW5130 बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिलो को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना खुखुन्दू पर पंजीकृत मु0अ0सं0-64/2018 धारा 379 भा0द0सं0 व मु0अ0सं0 190/2021 धारा 379 भादवि0 तथा जनपद बरेली के थाना सहमतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1044/2020 धारा 379 भादवि0 का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना खुखुन्दू,
उ0नि0 अंजनी कुमार यादव,
का0 कमलेश चौहान,
का0 सुशील मिश्र,
का0 रंजीत यादव थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: