हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आखिरी दिन जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए अपने बयान से विवाद शुरु हो गया है ।नादव लैपिड के इस बयान के बाद सेलेब्स भी दो गुटों में बंटी नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर, अशोक पंडित, रणवीर शोरी समेत कई सितारों ने नादव लैपिड के बयान का विरोध करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की, तो वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने लैपिड के बयान का समर्थन किया है।स्वरा भास्कर ने नादव लैपिड के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया -‘लीजिए एक बार फिर सच जगजाहिर हो गया है’।
स्वरा के इस ट्वीट जाहिर है कि वह भी नादव के बयान से सहमत हैं। वहीं प्रकाश राज ने भी नादव लैपिड के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया -‘अब तो बेशर्मी ऑफिशियल हो गई है।वहीं इस ट्वीट के बाद स्वरा और प्रकाश राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। यूजर्स फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिए गए दोनों ही कलाकारों के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।आपको बता दें कि नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा था – ‘इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक वल्गर फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है।’
‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर IFFI के जूरी प्रमुख के बयान के बाद जमकर भड़के सेलेब्स
अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने इस वर्ष सफलता के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़े। मगर, साथ ही फिल्म विवादों में भी खूब रही। गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आखिरी दिन भी यह फिल्म विवादों में आ गई।
दरअसल आईएफएफआई में जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। साथ ही उन्होंने इसे ‘भद्दी’ फिल्म भी कहा है। फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी की दौरान लैपिड ने यह बात कही। नादव लैपिड ने फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई है। नादव लैपिड ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ प्रचार के लिए थी। नादव ने कहा, ‘इस फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक वल्गर फिल्म है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कॉम्पटेटिव सेक्शन के लिए सही नहीं है।’
नादव लैपिड के इस बयान के बाद फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें जमकर खरी -खोटी सुनाई । वहीं सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को दुर्भग्यपूर्ण बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नादव लैपिड के बयान पर तंज कसते हुए लिखा-”गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है। ये लोगों को झूठा बना सकता है।’फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया-‘‘इस्राइल फिल्म मेकर नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भद्दी फिल्म बताकर आतंकियों के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाया है। उन्होंने लाखों कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। यह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) की विश्वसनीयता के लिए बड़ा झटका है।’
अभिनेता रणवीर शोरी ने लिखा-‘एक फिल्म का वर्णन करने के लिए जूरी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत थी। इसमें से राजनीति की गंध आ रही है। सिनेमा हमेशा से सच्चाई और बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है। न कि इसे दबाने के लिए। आईएफएफआई में राजनीतिक अवसरवाद का शर्मनाक प्रदर्शन।’आईएफएफआई के जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड के फिल्म की रिलीज के नौ महीने बाद इसे लेकर दिए गए बयान से कई लोगों की भावनाओं को आहत करने के साथ -साथ एक कंट्रोवेसी भी खड़ी कर दी है।
आईएफएफआई में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए जूरी हेड के बयान पर भड़के अनुपम खेर
अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जहां सफलता के झंडे गाड़ें, वहीं यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो गई है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती इस फिल्म ने जहां दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया, तो वहीं कुछ लोगों ने इस काल्पनिक भी बताया। फिल्म की रिलीज के लगभग नौ महीने बाद इसे लेकर एक बार फिर से कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। दरअसल, हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में जूरी के हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल उठा दिए। जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कहा कि ये भद्दी और प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्म है, इसका नाम इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के प्रतियोगिता खंड में देखकर मैं हैरान हूं।
फिल्म मेकर के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर ने भी जमकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है। अनुपम खेर ट्वीट कर लिखा, ‘झूठ का कद कितना भी ऊँचा क्यों ना हो.. सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही रहता है…!’इसके साथ ही अनुपम खेर ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा-”हम जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। यहूदी नरसंहार सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। यह टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत बाद हुआ, लगता है प्री-प्लान था। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिसने प्रलय का सामना किया, उसने ऐसा बयान देकर उन लोगों को भी पीड़ा दी है, जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला है। ईश्वर उसे सद्बुद्धि दें ताकि वह हजारों-लाखों लोगों की त्रासदी का इस्तेमाल अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए न करें।’
वहीं फिल्म को लेकर जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है । यूजर्स उन्हें खरी -खरी सुना रहे हैं।उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया था। यह फिल्म इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी।
Thank you dearest @KobbiShoshani, Counsel General of #Israel in Mumbai for visiting my school @actorprepares. Our friendship is too strong to get affected by an individual’s vulgar remark at @iffi. But I really appreciate your gesture, generosity and kindness. 🙏🇮🇳🇮🇱 pic.twitter.com/UI7ecm59FN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।🙏 pic.twitter.com/ysKwCraejt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
I am very angry & hurt. But will continue all my life to raise my voice on behalf of millions of Kashmiri Hindus and the people of India: @AnupamPKher in conversation with @navikakumar.#TheKashmirFiles #NadavLapid pic.twitter.com/dvkCAkRq4W
— TIMES NOW (@TimesNow) November 29, 2022