State
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गयीं
पीपीगंज, गोरखपुर । आज पीपीगंज के मेन चौराहे पर स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर उनके 118 जयंती पर पीपीगंज के युवा वर्ग ने माल्यर्पण करके याद किया।
विदित हो आज का युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श व विचारों को पूर्ण सहमति देते हुये उनके बताये गये रास्तो पर चलने के लिये प्रतिबद्ध है,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यम शैन वैश्य,अजय मद्धेशिया, राहुल कान्दू,सनी जायसवाल सहित तमाम युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया व स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर नमन किया।