UP Live

बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ लहुराबीर में व्यापारियों ने किया धरना, प्रदर्शन

 कहा अपराधी बेखौफ,पुलिस सुस्त क्यों?

वाराणसी। शहर में दिनोंदिन बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था के खिलाफ आज वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने लहुराबीर इलाके में धरना प्रदर्शन किया। आज लहुराबीर चौराहे पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ जुटे सैकड़ों व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए धर ना शुरू किया।
अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा की पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण अपराधी दिनों दिन हावी होते जा रहे हैं , जिससे व्यापारी हताश हो रहे हैं । चोलापुर की घटना हो या गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर की हत्या या कल छोटा लालपुर में हुई हत्या। अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ लगभग खत्म हो चुका है । जिला प्रशासन और पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त है। महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने पुलिस के आला अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ ऑफिस में बैठकर कागजी कार्रवाई में मस्त हैं। जमीनी स्तर पर पुलिस की पकड़ एकदम खत्म हो चुकी है । दिनोंदिन एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं और प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। चाहे जेल प्रशासन हो चाहे पुलिस प्रशासन , हर तरफ अराजकता और अकर्मण्यता का बोलबाला है । प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए । जिला अध्यक्ष नन्हे जायसवाल ने मांग किया की ऐसे निकम्मे और अक्षम अधिकारियों का तबादला किया जाए या उन्हें कार्यमुक्त किया जाए। पूर्वांचल प्रभारी कविंदर ने पुलिस की बीट प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहां अब सिर्फ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे ही पुलिस घटना का खुलासा करने की कोशिश करती है, जबकि पहले पुलिस का खुफिया तंत्र तथा बीट व्यवस्था से घटना होते ही अपराधी पकड़ में आ जाते थे।

आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ने मांग की है कि शहर भर में लगाए गए हाइलोजनेशन कैमरा को तुरंत चालू किया जाए तथा जो नए ढाई सौ कैमरे लगाए जाने हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से लगाए जाए ताकि कम से कम इन सभी घटनाओं के साथ और अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो सके जो कैमरे लगे हैं वह भी अभी नहीं चल रहे हैं प्रशासन को त्वरित संज्ञान लेकर इन कैमरों को चालू करवाना चाहिए ।
मुख्य संरक्षक विजयप्रकाश जायसवाल , पुर्वांचल चैयरमैन राजेश त्रिपाठी व नूर हसन ने डी आई जी मांग की कि व्यापारियों को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए । इस धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश जी निरंकारी,सन्नी जौहर, पूर्वांचल प्रभारी कविंदर जायसवाल ,आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह,कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश ,पूर्वांचल महिला मंडल अध्यक्ष सविता सिंह, सत्य प्रकाश, सुनील सिंह,संजय गुप्ता मनीष गुप्ता ,गुनगीत शाहिद कुरेशी जय निहलानी बृज मिश्रा शरद श्रीवास्तव रमेश भारद्वाज ओम प्रकाश अरविंद सिंह राजीव वर्मा रितेश बबलू अग्रहरि बबलू गुप्ता वंदना सेठ मीना मुखर्जी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: