Site icon CMGTIMES

इमरती देवी पर टिप्पणी को लेकर घिरे कमलनाथ ने दी सफाई 

भोपाल। भाजपा नेता इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुरी तरह घिरे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह नाम भूल गए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बहाना ढूंढ रहे हैं, जबकि कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता है।

कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा, ”मैंने कुछ कह दिया था, यह अपमान नहीं था, सोच से नहीं कहा था, मुझे नाम याद नहीं था, जिसका नाम याद नहीं उसे कुछ कह दूं मैं… आज जैसे हमारे मंच पर आइटम नंबर 1 थे राजनारायण सिंह, आइटम नंबर दो थे अजय सिंह जी, ये लिस्ट में आइटम नंबर 1, आइटम नंबर 2, आइटम नंबर 3 किसी का नाम है। तो ये आज शिवराज सिंह तो बहाना ढूंढ रहे हैं। बैठ गए अनशन में कि मैंने किसी का अपमान कर दिया है। कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता, मैं तो सच्चाई के साथ आपकी पोल खोलता हूं।”

Exit mobile version