पुलिस अधीक्षक ने लिलासी गांव में लगाया जन चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्या, किया जागरूक
-पुलिस बल के साथ गावँ में किया फुट मार्च

दुद्धी,सोनभद्र – म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी गावँ में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा जन चौपाल लगाया गया।जनचौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है।आप लोग पहले कानून के बारे में अच्छी तरह जाने व समझे और कानून का पालन करें।पुलिस आपकी दोस्त, मित्र है।आप निर्भीक होकर पुलिस से अपनी समस्या बताएं।अपनी समस्या के लिए किसी भी दलाल आदि का सहयोग न ले स्वयं पुलिस के पास जाकर अपनी समस्या बताएं। जिस प्रकार एक पिता अपने पुत्र की सभी इच्छा पूरी नही कर सकता उसी तरह पुलिस भी सभी की इच्छाओ को पूरी नही कर सकता।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर यदि किसी ने भी दुष्प्रचार करके माहौल बिगाड़ने या विवाद कराने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने लीलासी गावँ के लोगो से अपील किया कि जो घटनाये पूर्व में हुई है प्रयास करे कि उसकी पुनरावृत्ति न हो और आपके लीलासी गावँ में जो विकास पूर्व में न हुआ हो वह विकास अब हो ।पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस दौरान दुद्धी क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव ,थानाध्यक्ष म्योरपुर अजय सिंह, दुद्धी इंस्पेक्टर पंकज सिंह,इंस्पेक्टर विंढमगंज बृज मोहन सरोज, बीजपुर इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।