- फरियादियों की सुनीं समस्याएं, अफसरों को दिया निस्तारण का निर्देश
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पहुंच गए। जवाहर नगर स्थित काशी के सांसद व प्रधानमंत्री के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय में उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, फिर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनसामान्य से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सौंपते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर चेहरे पर खुशहाली लाना प्रधानमंत्री का संकल्प है और प्रदेश सरकार भी इसी के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय से पूरी की जाएं सभी तैयारियांः मुख्यमंत्री
काशी ने देश को ऐसा प्रतिनिधि दिया, जो पूर्वजों के संकल्प की कर रहे पूर्तिः सीएम