कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो छात्रों की जान चली गई और एक बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल, घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृत छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। (वीएनएस)
पेड़ से टकराई छात्रों की बाइक, दो की मौत
![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/br..jpg?fit=300%2C168&ssl=1)