मुंबई : वैश्विक बाजार के मिलजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत की छलांग लगाकर डेढ़ सप्ताह बाद 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60056.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 119.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 17743.40 अंक पर पहुंच गया।इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत उछलकर 24,961.78 अंक और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत चढ़कर 28,329.13 अंक पर रहा।(वार्ता)