Business

ग्यारह दिन की तेजी गंवाकर लुढ़का शेयर बाजार

मुंबई : अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे, स्वीडन, स्विटजरलैंड और जापान में केंद्रीय बैंक की बैठकों से भरे इस सप्ताह से पहले विकास संबंधी चिंताओं को लेकर विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, आईटी, रियल्टी और टेक समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार पिछले लगातार दिन की तेजी गंवाकर लुढ़क गया।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.79 अंक की गिरावट लेकर 67596.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.05 अंक टूटकर 20133.30 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत उतरकर 32,418.81 अंक और स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत लुढ़ककर 37,601.16 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3947 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2082 में बिकवाली जबकि 1695 में लिवाली हुई वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 24 तेजी पर रही।बीएसई के 12 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा।

इस दौरान कमोडिटीज 0.96, ऊर्जा 0.03, वित्तीय सेवाएं 0.45, हेल्थकेयर 0.61, इंडस्ट्रियल्स 0.19, आईटी 0.78, दूरसंचार 1.86, बैंकिंग 0.45, धातु 0.89, रियल्टी 1.27, टेक 0.92 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत लुढ़क गये।विश्व बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31, जर्मनी का डैक्स 0.59 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.39 प्रतिशत गिर गया जबकि जापान का निक्केई 1.10 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.26 प्रतिशत की तेजी रही।शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट लेकर 67,665.58 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से दोपहर तक 67,803.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली हाेने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 67,532.83 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

अंत में पिछले दिवस के 67,838.63 अंक के मुकाबले 0.36 प्रतिशत टूटकर 67,596.84 अंक पर रहा।इसी तरह निफ्टी भी 36 अंक फिसलकर 20,155.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 20,195.35 अंक के उच्चतम जबकि 20,115.70 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 20,192.35 अंक की तुलना में 0.29 प्रतिशत उतरकर 20,133.30 अंक पर आ गया।इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एचडीएफसी बैंक 1.98, भारती एयरटेल 1.71, इंफोसिस 1.40, अल्ट्रासिमको 1.36, टाटा स्टील 1.21, विप्रो 1.17, कोटक बैंक 1.02, रिलायंस 0.98, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.58, टेक महिंद्रा 0.58, सन फार्मा 0.33, आईसीआईसीआई बैंक 0.19, एक्सिस बैंक 0.18 और मारुति 0.05 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, पावरग्रिड 3.01, टाइटन 2.73, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.65, एनटीपीसी 2.07, बजाज फिनसर्व 1.35, टाटा मोटर्स 1.02, एसबीआई 0.93, आईटीसी 0.78, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.71, बजाज फाइनेंस 0.70, एशियन पेंट 0.67, नेस्ले इंडिया 0.65, एलटी 0.30, इंडसइंड बैंक 0.28 और टीसीएस ने 0.14 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: