सपाईयों ने बांटा समाजवादी आह्वान पत्र

कपरवार घाट बरहज, देवरिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश व समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र को आज सपा के बरहज विधानसभा के नेता पी.डी. तिवारी के नेतृत्व में सपाईयों ने कपरवार घाट के मोहल्लो व चौकों पर बांटा ।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा प्रदेश सरकार के नीतियो से जनता बेहाल है। जनता दिन- प्रतिदिन की मँहगाई बढ़ने से अधिक परेशान है। पी.डी. तिवारी ने कहा की भाजपा सरकार ने अब तक एक भी जनहित योजनाएँ शुरू नही की, अखिलेश सरकार की योजनाओं का नाम बदल कर अपना कार्य कर रही है।
जिला सचिव राजेश यादव ने कहा की भाजपा की देश व प्रदेश सरकार किसान, व्यवसायी, मजदूर, श्रमिक विरोधी सरकार है।
सपा नेताओं ने समाजवादी आह्वान पत्र के द्वारा भाजपा सरकार की कमियाँ एवं अखिलेश सरकार के कार्यो को जनता मे बताया।
इस मौके पर मौलाना सल्लूद्दीन, मंजीत यादव, संतोष यादव, प्रधानसंघ के राजेश यादव, पप्पू यादव, हरिकेश यादव, विकास यादव, अशोक यादव, शिवम, दीपक आदि उपस्थित रहे।