Site icon CMGTIMES

तमिलनाडु से आये आध्यात्मिक दल ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी । काशी-तमिल संगमम में भाग लेने आये चौथे दल ने शनिवार अपरान्ह में काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधिवत दर्शन पूजन के बाद आध्यात्मिक दल ने काशी के भव्य विस्तारित नव्य स्वरूप को देख शंख बजा खुशी जताईं । दरबार के भव्य स्वरूप से बम—बम दल में तमिलनाडु के अलावा पुद्दुचेरी और दूसरे जगह के भी तमिल श्रद्धालु शामिल है। सभी मेहमानों का स्वागत मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा की अगुवाई में किया गया। डमरु की ध्वनि और पुष्प की वर्षा के साथ भव्य स्वागत से श्रद्धालु आहलादित दिखे।

दर्शन पूजन के बाद उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया और मां अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कराया गया। उसके उपरांत आसपास के मार्केट में भ्रमण करते हुए सभी को बनारस के प्रमुख मंदिरों और धरोहरों को दिखाया गया। शाम को संत रविदास घाट से क्रूज से सभी मेहमानों को बनारस के घाटों का दर्शन कराते हुए मां गंगा के भव्य आरती का दर्शन कराया जायेगा।

काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए चौथा दल भी पहुंचा वाराणसी

एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से चौथा दल भी वाराणसी पहुंच चुका है। देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पर दल में शामिल लोग जैसे ही ट्रेन से उतरे उनका डमरूवादन और पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल रहे।

सभी डेलीगेट्स को बस से होटलों में भेजा गया। आध्यात्मिक दल में शामिल लोगों ने सबसे पहले काशी में शनिवार को हनुमानघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद हनुमान घाट स्थित तमिल महाकवि भारतियार के घर जाकर परिजनों से मिलेंगे। यहां हनुमानघाट पर स्थित चक्रलिंगेश्वर, काम कोटिश्वर का दर्शन कर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम में जाएंगे। धाम से सारनाथ भ्रमण के बाद गंगा आरती में शामिल होकर क्रूज से गंगा में सैर करेंगे। दल रविवार को संगमम के सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेगा।

इसके बाद दल में शामिल लोग तीसरे दिन सोमवार को प्रयागराज त्रिवेणी संगम और अयोध्या स्थित रामलला का दर्शन करने जाएंगे। वहां से लौटकर फिर काशी आएंगे और यहीं से ट्रेन से वापस तमिलनाडु रवाना होंगे। उधर, संगमम में शामिल होने के बाद तमिलनाडु का 204 यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार की देर रात पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से चेन्नई के लिए रवाना हुआ। पाटलिपुत्र एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस में लगे विशेष कोच में यात्रियों को विदा करने के लिए रेलवे, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भाजपा नेता मौजूद रहे। (हि.स.)।

Exit mobile version