Site icon CMGTIMES

ट्रक से भिड़ी तेज रफ़्तार एसयूवी, 4 की मौत

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह कंटेनर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार के चालक को नींद आ गई और कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके विपरीत लेन में पहुंच गई जहां अयोध्या की ओर जा रहे कंटेनर से टकरा गई।हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक लखनऊ के ठाकुरगंज के रहने वाले बताए जाते हैं।हादसे में एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जहां कंटेनर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने की करीब आधा घंटे बाद सफदरगंज थाना अध्यक्ष अभिषेक तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भीषण हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर एएसपी दक्षिणी मनोज पांडेय, सीओ सदर नवीन सिंह मौके पर पहुंच गए। एसयूवी की नंबर प्लेट मोबाइल नंबर से एक की पहचान लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के रूप में हुई।इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। उसके बाद घंटों मशक्कत कर पुलिस ने क्षतिग्रस्त एसयूवी को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला।

Exit mobile version