Site icon CMGTIMES

तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, एक की मौत

news

सांकेतिक फोटो

रायपुर,छत्तीसगढ़ । ग्राम चंपारण में आज देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने 3 अलग-अलग साइकिलों से जा रही 3 लड़कियों को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे के बाद कार घटना स्थल पर ही सड़क किनारे खेत में जा पलटी।इस हादसे में एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इस हादसे में ग्राम डंगनिया निवासी गिरिजा साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए ग्राम कुर्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा कि तीनों लड़कियां चंपारण स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल में काम करती थी और काम करके वापस अपने-अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. चंपारण पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।(वीएनएस)

Exit mobile version