Site icon CMGTIMES

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति जांचने को विशेष टीमें करेंगी फील्ड विजिट

अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर को बना रहे हैं सोलर सिटी: सीएम योगी

फाईल फोटो

लखनऊ । नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की वास्तविक प्रगति जानने के लिए विशेष फील्ड विजिट कराई जाएगी। इसके लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों और पीएमयू (परियोजना प्रबंधन इकाई) की संयुक्त विशेष टीमें गठित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर होगा पारदर्शी मूल्यांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि ज़मीनी सच्चाई के आधार पर हो। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर विकास विभाग ने फील्ड विजिट आधारित निगरानी को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है।

हर जिले में स्थलीय निरीक्षण और अनुश्रवण सुनिश्चित

इन विशेष टीमों के साथ-साथ संबंधित जिलाधिकारियों को भी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण और अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है, जिससे योजनाओं की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित की जा सके।

योजनाओं में न हो कोई लापरवाही

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा, “मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना राज्य के नवगठित एवं विस्तारित शहरी निकायों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। फील्ड विजिट जैसी पहल से पारदर्शिता, जवाबदेही और जनविश्वास को मज़बूती मिलेगी।”

समयबद्धता और गुणवत्ता हो सर्वोपरि

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी विकास परियोजनाएं तय समयसीमा के भीतर पूरी की जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। फील्ड विजिट की रिपोर्ट के आधार पर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

राफेल, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजा आसमान

Exit mobile version